Ishita Kishore: कभी देश के लिए खेलती थीं फुटबॉल, 2 बार हुईं फेल, फिर भी UPSC में हासिल किया 1st रैंक
ग्रेटर नोएडाPublished: May 26, 2023 11:27:45 am
Ishita Kishore: यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली इशिता किशोर ने कभी नेशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर रह चुकी हैं। आज हम जानेंगे कि कैसा रहा इशिता का फुटबॉल प्लेयर से IAS अधिकारी तक का सफर।


यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर
Ishita Kishore: यूपीएससी 2022 की टॉपर इशिता किशोर आजकल काफी चर्चे मएई हैं। लोग सोशल मीडिया पर उनके रिजल्ट को लेकर लगातार बधाइयां दे रहे हैं। और इशिता की लाइफस्टाइल और उनके जीवन से संबंधित सारी बातें लोगों को पसंद आ रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर लोग इशीता किशोर की जाति को लेकर सवाल कर रहे थें। चूंकि, इशिता देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में पहला रैंक प्राप्त की है। ऐसे में सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर उनका जीवन कैसा था? उन्होंने अपने जीवन में क्या क्या हासिल किया? आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली इशिता किशोर ने कभी नेशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर रह चुकी हैं। आज हम जानेंगे कि कैसा रहा इशिता का फुटबॉल प्लेयर से IAS अधिकारी तक का सफर।