Amrapali Dream Valley Lift Accident: मौत बनकर दौड़ रही हैं हजारों सोसायटीज की लिफ्टें, लोगों में फैली दहशत
ग्रेटर नोएडाPublished: Sep 17, 2023 09:05:12 pm
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आम्रपाली ड्रीम वैली फेज-2 प्रोजेक्ट पर हुए लिफ्ट हादसे के बाद लोग दहशत में आ गए हैं। अब लोग अपने अपार्टमेंट्स और बिल्डिंग की लिफ्ट उपयोग करने में भी सहमने लगे हैं।
Amrapali Dream Valley Lift Accident:
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आम्रपाली ड्रीम वैली फेज-2 प्रोजेक्ट पर हुए लिफ्ट हादसे के बाद लोग दहशत में आ गए हैं। कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों को पूरी तरीके से दरकिनार कर दिया और मजदूरों को मौत के मुंह में झोंक दिया। मजदूरों ने कई बार खराब लिफ्ट की शिकायत अपने अधिकारियों से की, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। इसका नतीजा यह निकला कि एक साथ कई जिंदगियां मौत के मुंह में समा गईं।