ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्ध नगर में 11 अप्रैल को होगा पहले चरण में चुनाव, इस दिन से शुरू होगा नामांकन

—वेस्ट यूपी में पहले चरण में होंगे लोकसभा चुनाव
—यूपी की 80 सीटों पर सात चरणों में चुनाव होंगे
 

ग्रेटर नोएडाMar 11, 2019 / 12:17 pm

virendra sharma

ग्रेटर नोएडा. lok sabha elections लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी बिगुल बज चुका है। देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। 23 मई को नतीजेे आएंगे। यूपी की 80 सीटों पर सात चरणों में चुनाव होंगे। 11 अप्रैल को वेस्ट यूपी की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर में चुनाव होने है।
यह भी पढ़ें

VIDEO: लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, प्रशासन ने की यह तैयारी

गौतमबुद्ध नगर में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम बीएन सिंह ने बताया कि 18 मार्च को अधिसूचना जारी होने के बाद में नामांकन शुरू हो जाएंगे। 25 मार्च को नामांकन करने का अंतिम दिन है। 26 मार्च को पत्रों की समीक्षा होगी। इसके अलावा 28 मार्च का अंतिम दिन 28 मार्च निर्धारित की गई है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।
इस लोकसभा सीट पर इतने हैं वोटर

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 31 जनवरी तक 14,88,988 मतदाता हैं। पिछले चुनाव में 1417 बूथ थे। इस बार 1536 बूथ बनाए गए हैं। 492 मतदान केंद्र होंगे। चुनाव संपन्न कराने के लिए 22 नोडल अफसर और 112 सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। इसके अलावा 4,435 मतदान कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम बीएन सिंह ने बताया कि एक जनवरी-2019 को आधार मानकर 1 लाख 50 हजार 982 लोगों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 भरा था। उनमें से 1,34,788 लोगों के फार्म सही पाए गए।
यह भी पढ़ें

गठबंधन में रालोद के शामिल होने के बाद मायावती ने बदल दिया अपना प्लान

Home / Greater Noida / गौतमबुद्ध नगर में 11 अप्रैल को होगा पहले चरण में चुनाव, इस दिन से शुरू होगा नामांकन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.