Noida: थाने में बोली महिला, 'साहब! पति नहीं मिले ना सही, लेकिन मेरा भैंसा जरूर तलाश कर दो'
ग्रेटर नोएडाPublished: Oct 12, 2023 08:33:34 am
Noida news: महिला को पति से ज्यादा प्यारा भैंसा प्यारा हो गया। महिला का पति भैंसा सहित लापता है। दोनों के अपहरण की रिपोर्ट लिखाने थाने लगी महिला ने कहा, साहब! पति मिले या ना मिले लेकिन मेरा भैंसा जरूर लाकर दे दो।


ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज शुरू की व्यक्ति और भैसा की तलाश।
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के गांव धनौरी में एक व्यक्ति अपने भैंसे को चराने के लिए ले गया था। व्यक्ति और भैंसा दोनों लापता हो गए हैं। शाम तक जब व्यक्ति अपने घर नहीं लौटा तो पत्नी अपने पति और भैंसे को तलाश करने के लिए निकली। लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद महिला दनकौर कोतवाली पहुंची। जहां पर उसने अपने पति और भैंसा के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद एसएचओ से कहा कि चाहे पति को तलाश किया जाए या नहीं लेकिन उसके भैंसे को जरूर तलाश किया जाए।