यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक मार्च में यूपी विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही मेडिकल डिवाइस पार्क योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस पार्क का निर्माण यमुना एक्सप्रेसवे किनारे सेक्टर-28 में किया जाएगा। प्राधिकरण ने पार्क के लिए 350 एकड़ जमीन चिन्हित की है। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम चरण में 100 एकड़ भूमि पर निर्माण होगा। मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेशकों को एक हजार से लेकर 10 हजार वर्गमीटर के भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इन भूखंडों की संख्या 89 होगी। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से भी अनुदान दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
इसी साल शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स, 10 लाख में मिलेगी मेंबरशिप, सरकारी नौकरी वालों का विशेष छूट भूखंड लेने के लिए पूरी करनी होगी ये शर्तें अगर आप भी मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश कर अपना कारोबार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अथाॅरिटी की कुछ शर्तों का पालन करना आवश्यक होगा। इन शर्तों को पूरा करने के बाद ही भूखंड के लिए आवेदन किया जा सकता है। मेडिकल डिवाइस पार्क में भूखंड लेने की पहली शर्त के अनुसार आवेदन करने के लिए कंपनी का फार्मा में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। कंपनी वर्ल्ड क्लास होनी चाहिए या फिर पहले से ही मेडिकल के क्षेत्र में काम का अनुभव होना चाहिए। इस पार्क में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अलावा रेडियोलॉजिकल डिवाइस का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Delhi Meerut Expressway पर हवाई जहाज में बिना सफर उठा सकेंगे मनपसंद लंच-डिनर का लुत्फ, जानें पूरा प्लान कम पूंंजी में भी शुरू कर सकते हैं अपना कारोबार बता दें कि फ्लैटेड फैक्ट्री कॉन्सेप्ट के माध्यम से कम पूंजी वाले कारोबारी भी अपना कारोबार शुरु कर सकते हैं। अगर किसी के पास भूखंड खरीदने के साथ फैक्ट्री लगाने से लेकर स्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए पूंजी नहीं है तो उसके लिएफ्लैटेड फैक्ट्री कॉन्सेप्ट बेस्ट ऑप्शन है। इस कॉन्सेप्ट के तहत आप पहले से तैयार फैक्ट्री में अपने हिसाब से फ्लोर किराए पर ले सकते हैं और अपना काम शुरू कर सकते हैं।