Seema Haider: सीमा पर भड़कीं सचिन को 'लप्पू-झींगुर' कहने वाली मिथिलेश की मां, बोलीं- हम तो जूते मारकर भगा देते'
ग्रेटर नोएडाPublished: Aug 08, 2023 02:39:35 pm
Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को 'लप्पू-झींगुर' बताने वालीं पड़ोसन इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं। आपको इन वायरल पड़ोसन भाभी का नाम जानने की उत्सुकता जरूर होगी, तो आपकी जिज्ञासा को दूर करते हुए बता दें कि इनका नाम मिथिलेश भाटी है।


सीमा पर भड़कीं सचिन को 'लप्पू-झींगुर' कहने वाली मिथिलेश की मां।
Seema Haider: पिछले कई दिनों से पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। यहां तक कि उसे फिल्मों में काम से लेकर गुजरात के एक व्यवसायी ने नौकरी तक का ऑफर दे दिया है तो वहीं कई लोगों को सीमा का भारत आना गले नहीं उतर रहा है। इसी बीच सचिन को लेकर ग्रेटर नोएडा की ही रहने वाली मिथिलेश भाटी का बयान भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो उसे 'लप्पू सा सचिन.. झींगुर सा लड़का' कहती हैं।