IMD New Alert: मानसून का दूसरा चैप्टर लगभग समाप्त होने को है। मानसून और इसके दौरान होने वाली तेज बारिश पर प्रदेश में एक बार फिर से ब्रेक लग गया है। अगले 1 सप्ताह तक मौसम की यह बेरुखी देखने को मिलती रहेगी। जुलाई का महीना बारिश के लिहाज से यूपी के लिए उतना मददगार साबित नहीं हुआ। वहीँ, अगस्त के महीने में मानसून ने अपनी सक्रियता दिखाई और जितनी उम्मीद थी, उससे अधिक बारिश इस महीने में देखने को मिली। हालांकि, आज से प्रदेश में बारिश पर एक बार फिर से ब्रेक लग गई है, जो की एक सप्ताह तक चलने वाली है। अब प्रदेश के लोगों को एक बार फिर से गर्मी और उमस की मार झेलने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने जारी किये अपने नए अपडेट में बताया कि आज से प्रदेश में बारिश का दौर थमेगा। हालांकि, आज कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है। इसको लेकर विभाग ने 12 जिलों में अलर्ट भी जारी किया है।