UP Weather News: IMD ने अभी-अभी जारी किया डबल अलर्ट, पूर्वांचल में दिखेगा मानसून का रौद्र रूप
ग्रेटर नोएडाPublished: Aug 02, 2023 08:55:00 am
UP Weather News: मौसम विभाग ने आज यूपी के 21 जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, 4 जिलों में मौसम विभाग ने मध्यम से तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज पूर्वी यूपी में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है।


UP Weather Latest News
UP Weather News: मौसम विभाग ने आज यूपी के 21 जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है और साथ ही धूल भरी आंधी-तूफान चलने की भी संभावना है। इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 4 जिलों में मौसम विभाग ने मध्यम से तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है और साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में जुलाई महीने में जितनी बारिश की उम्मीद जताई गई थी, उतनी नहीं हो पाई। अब लोग अगस्त महीने से आस लगाए बैठे हैं। खासतौर पर किसान और खेती से जुड़े लोग। अभी तक यूपी के पश्चिमी जिलों में बारिश का असर अधिक देखने को मिला है। लेकिन, अब पूर्वी यूपी में भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है। आज पूर्वी यूपी में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है। तेज हवाओं के साथ आंधी बारिश हो सकती है।