Anju Weds Nasrullah: पाकिस्तान से अंजू का निकाहनामा आया सामने, नसरूल्लाह ने शादी से किया इनकार
ग्रेटर नोएडाPublished: Jul 25, 2023 06:50:43 pm
Indian Woman Anju Is Now Pakistani Fatima: यूपी की अंजू का पाकिस्तान जाना देश में एक मुद्दा बन चुका है। इसको लेकर देशभर की मीडिया में कई-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच, सामने आया है कि अंजू अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह साथ निकाह कर लिया है।


अंजू और नसरूल्लह का निकाहनामा सामने आया है।
Indian Woman Anju Is Now Pakistani Fatima: भारत से पाकिस्तान पहुंची भारतीय लड़की अंजू और दीरबाला के नसरुल्ला ने शादी कर ली है। अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया और नया इस्लामी नाम फातिमा रख लिया है। दीर अपर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दोनों ने शादी की है। मंगलवार को दोनों की शादी का वीडियो भी सामने आया है। लेकिन इस सबके बावजूद नसरुल्लाह इस शादी से इनकार कर रहा है।