गांजा तस्कर, समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अवैध तमंचा, दो बाइक सहित करीब डेढ़ किलो गांजा बरामद
Highlights:
-बिसरख थाना पुलिस ने किए गिरफ्तार
-चेकिंग के दौरान गिरफ्तार हुए बदमाश
-पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेजा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा। शहर में अपराध को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान में थाना बिसरख पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने दो बाइक, दो अवैध तमंचा सहित करीब डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: धरना स्थल पर गर्मी से बचने के लिए 500 चटाई का आर्डर, टिकैत बोले- सरकार को माननी होगी बात
दरअसल, पुलिस की गिरफ्त में आया सद्दाम पुत्र साबिर मादक पदार्थों तस्कर है। थाना बिसरख पुलिस ने सरकारी टयूबैल से आगे निर्माणाधीन गोल शिव मन्दिर के पास से एक किलो सौ ग्राम गाँजा एक हीरो होण्डा पैशन मोटर साइकल साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सद्दाम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी देखें: विशालकाय पेड़ पर फंसे बाज को बचाने के लिए जुट गई सेना, मामला जानकर करेंगे सलाम
इसके अलावा चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम साजिद व पवन है। साजिद ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी का जबकि पवन विजय नगर गाज़ियाबाद का निवासी है। पुलिस ने इन्हें शुक्रवार दोपहर चेकिंग के दौरान सुदामापुरी पुलिस के पास से गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से पुलिस एक चोरी की बाइक व दो अवैध तमंचा बरामद किए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Greater Noida News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज