scriptProtest against renaming of Aimnabad chowk in Noida | ऐमनाबाद गोलचक्कर का नाम बदलने पर लोगों ने किया विरोध, प्राधिकरण पर लगाया ये आरोप | Patrika News

ऐमनाबाद गोलचक्कर का नाम बदलने पर लोगों ने किया विरोध, प्राधिकरण पर लगाया ये आरोप

locationग्रेटर नोएडाPublished: Sep 22, 2022 02:42:57 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

ऐमनाबाद गोलचक्कर का नाम बदलकर शहीद मेजर रोहित कुमार के नाम पर रखने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। गांव वालों का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारी गोलचक्कर का नाम बदल कर उनकी पहचान को मिटाने का काम कर रहे हैं।

protest_against_renaming_of_aimnabad_chowk_in_noida.png
Protest against renaming of Aimnabad chowk in Noida
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित ऐमनाबाद गोलचक्कर का नाम बदलकर शहीद मेजर रोहित कुमार के नाम पर रखे जाने का ऐमनाबाद गांव के निवासी विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐमनाबाद गोल चक्कर उनके गांव की पहचान है लेकिन प्राधिकरण इस गोलचक्कर का नाम बदल कर उनकी पहचान को मिटाने का काम कर रहा है। जिसे लेकर उन्होंने विरोध शरू कर दिया है। गांव वालों का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारी और किसी भी स्थान पर स्थान को शहीद मेजर रोहित कुमार के नाम पर रखना चाहेंगे तो वह खुद इसका स्वागत करेंगे और भागीदारी करेंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.