एसीईओ मोनिका रानी ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम के तहत यमुना सिटी के सेक्टर 16, 17, 18, 20 और 22डी में विभिन्न श्रेणी के आवासीय प्लॉट आवंटन के लिए उपलब्ध हैं। आवासीय प्लॉट योजना में 120, 162, 200, 300, 500, 1000, 2000 और 4000 वर्ग मीटर के कुल 416 प्लॉट शामिल हैं। इस स्कीम में सबसे ज्यादा 200 मीटर और 120 मीटर के प्लॉट हैं। जबकि 162 वर्ग मीटर के 92 और 200 वर्ग मीटर के 66 प्लॉट्स उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें-
नौकरी करने आईं हैं तो वुमेन हॉस्टल में ऐसे मिल सकता है सस्ता कमरा, जानिए आवेदन की शर्तें जानेें कितने रेट में मिलेंगे प्लॉट उन्होंने बताया कि 200 वर्ग मीटर के बड़े प्लॉट्स का रेट 17 हजार 400 रुपये प्रति वर्ग मीटर और 200 मीटर से छोटे प्लॉट्स का रेट 17 हजार 800 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखा गया है। उन्होंने बताया कि 120 वर्ग मीटर के भूखंडों के लिए अधिकतम 7,000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि 500 वर्ग मीटर के भूखंडों के लिए न्यूनतम दो आवेदन आए हैं। एसीईओ के अनुसार आदर्श आचार संहिता हटने के बाद जल्द ही ड्रॉ निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जेवर में आगामी हवाई अड्डे के अलावा प्राधिकरण की विभिन्न विकास परियोजनाओं के कारण लोगों की रुचि बढ़ी है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी, औद्योगिक पार्क और एक हाईस्पीड रेल परियोजना शामिल है। एसीईओ मोनिका रानी ने बताया कि पहले भी यमुना प्राधिकरण ने 440 भूखंडों की आवासीय प्लॉट योजना शुरू की थी।