नेपाल बार्डर पर जासूसी के शक में पकड़े गए दो चीनी नागरिकों को ग्रेटर नोएडा में पनाह देने वाले उनके चीनी मित्र सु फाई ने पुलिस की पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां दी थीं। उसी कड़ी को जोड़ते हुए खुफिया एजेंसी भी जांच में जुट गईं। जांच के दौरान बुधवार देर रात पता चला है कि सु फाई की महिला मित्र पेटेख रेनूओ के कुल पांच बैंक खाते हैं, जिनमें एक खाते में छह महीने के अंदर मोटी ट्रांजेक्शन हुई है और दूसरे खाते में बिटकॉइन से संबंधित रकम मिली है। ऐसे में खुफिया एजेंसी ने हवाला एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें -
चीनी नागरिकों की बड़ी साजिश का खुलासा, 50 कमरों में रुकते थे विदेशी युवक-युवतियां अब तक आधा दर्जन लड़कियां बरामद खुफिया एजेंसी ने ग्रेटर नोएडा के घरबरा गांव स्थित चीनी नागरिकों के शराब के अवैध अड्डे पर पहुंचकर बुधवार देर रात जांच की तो वहां से दो अन्य नेपाली लड़कियों को बरामद किया गया। चीनी नागरिकों के शराब के अड्डे से अब तक कुल छह लड़कियां बरामद हो चुकी हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें -
पुलिस ने एनकाउंटर में अनिल दुजाना गैंग के शार्प शूटर को मारी गोली, कार्बाइन बरामद महिला को रिमांड पर लेने की तैयारी चीनी नागरिकों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि अवैध अड्डे का पूरा काम चीनी नागरिक का भारतीय दोस्त रवि कुमार नटवरलाल तो देखता ही था, उसके साथ चीनी नागरिक की महिला मित्र भी मामले में पूरी संलिप्त रहती थी। चीनी नागरिक उसकी महिला मित्र को बुधवार देर शाम कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। अब महिला मित्र के खाते में मोटी ट्रांजेक्शन मिलने के बाद जांच एजेंसियां उसको रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ करेंगी।