scriptVIDEO: स्कूलों में जमा होने वाले दाखिले के फार्म से लगा दिया बैंकों को करोड़ों का चूना | school form fraud news in noida | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

VIDEO: स्कूलों में जमा होने वाले दाखिले के फार्म से लगा दिया बैंकों को करोड़ों का चूना

Highlights . 12 से अधिक बैंकों को लगाया चूना. फर्जी कंपनी के नाम खुलवाते थे सैलरी अकाउंट
 

ग्रेटर नोएडाOct 19, 2019 / 02:27 pm

virendra sharma

radi.png
नोएडा. स्कूलों में एडमिशन के दौरान आईडी और फोटो जमा करना अब परेशानी का सबब बन सकता है। साइबर क्राइम और पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बच्चों के फार्म रद्दी खरीदा था। उनकी आईडी से फर्जी लोन लिया करते थे। ये विभिन्न बैंकों को करोड़ों रुपयों का चूना लगा चुके है।
यह भी पढ़ें

BJP नेता समेत तीन की हत्या में यूपी पुलिस का दरोगा गिरफ्तार

इन्होंने फर्जी कंपनी बनाकर दर्जन भर बैंकों को 100 करोड़ से अधिक का चूना लगा दिया। इनके पास से पुलिस ने 127 क्रेडिट व डेबिट कार्ड, 23 मोबाइल फोन, 86 पैन कार्ड, बैंकों की 14 पासबुक, 27 सिम व दो वोटर आईडी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें

फ्लाइट से चोरी करने जाता था यह करोड़पति चोर

पुलिस ने रवि कुमार, अरिंदम मैती और मोहम्मद शारिक को पकड़ा है। साइबर क्राइम के डिप्टी एसपी विवेक रंजन राय ने बताया कि ये कबाड़ियों से स्कूलों में बच्चों के एडमिशन के दौरान जमा होने वाले फार्म को रद्दी खरीदते थे। उन्हें ये खरीद लिया करते थे। उसकी फोटो को गूगल में सर्च कर उससे मिलती-जुलती फोटो निकाल लेते थे। इसके अलावा फर्जी कागजों से बैंकों से लोन ले लिया करते थे।

Home / Greater Noida / VIDEO: स्कूलों में जमा होने वाले दाखिले के फार्म से लगा दिया बैंकों को करोड़ों का चूना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो