Seema Sachin Love: सीमा हैदर पाकिस्तान में ही बन गई थी 'हिंदू', बताई सिंदूर और करवा चौथ वाली बात
ग्रेटर नोएडाPublished: Jul 21, 2023 07:43:36 pm
Seema Sachin Love: पाकिस्तान से चार बच्चों को लेकर प्रेमी सचिन मीणा के पास आई सीमा हैदर को एटीएस ने 36 घंटे की पूछताछ के बाद घर पर छोड़ दिया है। शुक्रवार को सीमा ने एक बार फिर मीडिया से बातचती की है।


सीम ने मीडिया से बातचीत में दावा किया है कि पाकिस्तान में ही हिंदू बन गई थी।
Seema Sachin Love: पाकिस्तानी से चार बच्चों को लेकर प्रेमी सचिन मीणा के पास नोएडा आई सीमा हैदर ने एटीएस की पूछताछ के बाद एक बार फिर मरते दम तक सचिन के साथ रहने की ख्वाहिश जाहिर की। एक टीवी चैनल से बातचीत में सीमा ने कहा कि वह दिखावे के लिए हिंदू नहीं है। सीमा ने दावा किया कि पाकिस्तान में रहकर ही वह मन ही मन हिंदू बन चुकी थी और सचिन के नाम की अपने मांग में सिंदूर भरने लगी थी।