scriptSeema Haider became a Hindu in Pakistan told about vermilion | Seema Sachin Love: सीमा हैदर पाकिस्तान में ही बन गई थी 'हिंदू', बताई सिंदूर और करवा चौथ वाली बात | Patrika News

Seema Sachin Love: सीमा हैदर पाकिस्तान में ही बन गई थी 'हिंदू', बताई सिंदूर और करवा चौथ वाली बात

locationग्रेटर नोएडाPublished: Jul 21, 2023 07:43:36 pm

Submitted by:

Aman Pandey

Seema Sachin Love: पाकिस्तान से चार बच्चों को लेकर प्रेमी सचिन मीणा के पास आई सीमा हैदर को एटीएस ने 36 घंटे की पूछताछ के बाद घर पर छोड़ दिया है। शुक्रवार को सीमा ने एक बार फिर मीडिया से बातचती की है।

Seema Haider became a Hindu in Pakistan told about vermilion
सीम ने मीडिया से बातचीत में दावा किया है कि पाकिस्तान में ही हिंदू बन गई थी।
Seema Sachin Love: पाकिस्तानी से चार बच्चों को लेकर प्रेमी सचिन मीणा के पास नोएडा आई सीमा हैदर ने एटीएस की पूछताछ के बाद एक बार फिर मरते दम तक सचिन के साथ रहने की ख्वाहिश जाहिर की। एक टीवी चैनल से बातचीत में सीमा ने कहा कि वह दिखावे के लिए हिंदू नहीं है। सीमा ने दावा किया कि पाकिस्तान में रहकर ही वह मन ही मन हिंदू बन चुकी थी और सचिन के नाम की अपने मांग में सिंदूर भरने लगी थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.