scriptseema haider increased problems of viral mithilesh bhabhi know matter | Seema Haider: सीमा-सचिन ने बढ़ा दी भाभी की मुश्किलें, इस कदम से दहशत में आ गए पड़ोसी, जानें अब क्या किया? | Patrika News

Seema Haider: सीमा-सचिन ने बढ़ा दी भाभी की मुश्किलें, इस कदम से दहशत में आ गए पड़ोसी, जानें अब क्या किया?

locationग्रेटर नोएडाPublished: Aug 17, 2023 07:28:49 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अब सीमा की वजह से दो गांवों के बीच विवाद जैसी स्थिति बन गई हैं। सीमा और सचिन के अलावा एक और किरदार है जो काफी ज्यादा इस मामले में वायरल है। जानिये क्या है पूरा मामला…

seema haider increased problems of viral mithilesh bhabhi know matter
Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अब सीमा की वजह से दो गांवों के बीच विवाद जैसी स्थिति बन गई हैं। सीमा और सचिन के अलावा एक और किरदार है जो काफी ज्यादा इस मामले में वायरल है। वो हैं मिथिलेश भाटी, ये वही वायरल भाभी हैं जिन्होंने सचिन को ‘लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का’ कहा था। मिथिलेश के इस बयान की वजह से सचिन और उनके गांव वाले आमने-सामने आ गए हैं।

मीडिया से बातचीत में अपने इस बयान पर मिथिलेश भाटी ने सफाई देते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में यह सामान्य बात है। दरअसलस, उनके इस बयान को लेकर कोर्ट से नोटिस आने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक उन्हें कोई नोटिस नहीं आया है।

वकीलों के साथ अन्य हिंदू संगठन उतरे समर्थन में

इस मामले को लेकर वकील और हिंदू संगठन मिथिलेश भाटी के समर्थन में सामने आये हैं। वकीलो ने कहा है कि अगर कोई नोटिस आती है तो वो फ्री में केस लड़ेंगे। उनका कहना है कि सीमा हैदर भाईचारा बिगाड़ना चाहती है। वह दो जातियों के बीच झगड़ा करवाना चाहती है। वहीं किसान संगठन भी भाटी के समर्थन में उतर गए हैं। किसानों का कहना है जिस तरह से भी जैसी लडा़ई होगी लड़ेंगे। दूसरी ओर हिंदू संगठन सीमा को पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.