scriptSeema haider pakistan up ats interrogation nepal pashupatinath temple former deputy pm | Seema Haider News: नेपाल में शादी को लेकर सीमा और सचिन के दावे झूठ, UP-ATS ने मीडिया के सामने खोला राज | Patrika News

Seema Haider News: नेपाल में शादी को लेकर सीमा और सचिन के दावे झूठ, UP-ATS ने मीडिया के सामने खोला राज

locationग्रेटर नोएडाPublished: Jul 21, 2023 04:57:12 pm

Submitted by:

Anand Shukla

Seema Haider-Sachin Love Story: सचिन मीणा और पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर शुरू से ही ये दावा करते आए रहे थे कि उन्होंने नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में शादी की है। लेकिन ये दावा झूठा निकला।

seema_haidar_1.jpg
Seema Haider News: अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से सरहद पार कर भारत आने वाली सीमा हैदर से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। फिलहाल सीमा यूपी एटीएस की हिरासत में है। ऐसे में इस केस में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सीमा हैदर ने पहले जेवर कोर्ट में बयान दिया था कि उसने सचिन से पशुपति नाथ मंदिर में शादी की थी और फिर उसी आधार पर कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.