Shiv Nadar shooting: स्नेहा ने हत्या से पहले ही प्रशासन को किया था मेल, अनुज मुझे मारने की कर चुका है कोशिश
ग्रेटर नोएडाPublished: May 25, 2023 03:24:31 pm
Shiv Nadar shooting: स्नेहा ने प्रशासन को किए मेल में अपने रिलेशनशिप, ब्रेकअप और प्रताड़ना की दर्दभरी कहानी सुनाई है। बता दें कि 18 मई को अनुज ने स्नेहा को डाइनिंग हॉल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।


स्नेहा ने हत्या से पहले ही प्रशासन को किया था मेल।
Shiv Nadar shooting: शिवनाडर विश्वविद्यालय गोलीकांड में नया खुलासा हुआ है। पीड़ित छात्रा स्नेहा ने अपनी हत्या के पहले ही 14 मार्च को विश्वविद्यालय प्रशासन के दो सीनियर मेंबर को एक मेल किया था। इसमें उसने अपने और अनुज के बारे में पूरी कहानी बताई थी। उसने प्रशासन से अपील की थी कि उसे अनुज से बचा लिया जाए।