scriptThere was a slight delay in serving Golgappa, the shopkeeper stabbed h | गोलगप्पा देने में हुई थोड़ी सी देर, दुकानदार को मारा दिया चाकू, पुलिस कर रही है तलाश | Patrika News

गोलगप्पा देने में हुई थोड़ी सी देर, दुकानदार को मारा दिया चाकू, पुलिस कर रही है तलाश

locationग्रेटर नोएडाPublished: Oct 17, 2023 08:16:48 am

Submitted by:

Vikash Singh

Noida Crime Story: दिल्ली से नोएडा में क्राइम हिस्ट्री में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। पैसे, संपत्ति और किसी के लिए मर्डर और अपराध की कहानियां तो आपनें सुनी होंगी। लेकिन, नोएडा में गोलगप्पा मिलने में हुई देरी के कारण एक आदमी ने गोलगप्पे वाले को चाकू से घोंप दिया। आइए पूरे मामले को जानते हैं…

golgappa_news.jpg

यूपी के नोएडा में गोलगप्पे के लिए चाकूबाजी की खबर सामने आई है। सेक्टर-49 स्थित बरौला में गोलगप्पे पानी-पूरी बेचने वाले दुकानदार को एक ग्राहक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। कारण यह रहा कि ग्राहक गोलगप्पे मांग रहा था।

दुकानदार पहले आए दूसरे ग्राहकों को गोलगप्पे खिला रहा था। इसी पर दोनों में पहले झगड़ा हुआ। फिर ग्राहक चाकू मारकर मौके से भाग निकला। शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि बरौला गांव निवासी रविंद्र गोलगप्पे की की दुकान लगाते हैं।

शनिवार को उनकी दुकान पर गांव का ही निवासी विकास गोलगप्पे खाने के लिए आया। वह जल्दी गोलगप्पे खिलाने के लिए कह रहा था। रविंद्र दूसरे ग्राहकों को गोलगप्पे खिला रहे थे। इस पर विकास ने आपा खो दिया और झगड़ा शुरू हो गया। आरोप है कि इस दौरान विकास ने चाकू से रविंद्र के पेट पर वार कर दिया।

सूचना पर पहुंचे परिवार वाले उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हालत खतरे से बाहर है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.