Greater Noida : साउथ कोरियाई कंपनी ग्रेटर नोएडा में करेगी 500 करोड़ निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
ग्रेटर नोएडाPublished: Sep 22, 2022 10:11:51 am
साउथ कोरिया की प्रमुख कंपनी गैंगनम स्ट्रीट एवं जीएच ग्लोबल ने आईआईटीजीएनएल के इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में अपनी होम अप्लायंसेस उत्पादन इकाई स्थापित करने इच्छा जताई है। कंपनी करीब 22 एकड़ जमीन खरीदकर करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और दो हजार युवाओं को रोजगार भी देगी।
ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और डीएफसीसी के ईस्टर्न वेस्टर्न कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट के चलते ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विदेशी कंपनियां निवेश करने दिलचस्पी दिखा रही हैं। साउथ कोरिया की प्रमुख कंपनी गैंगनम स्ट्रीट एवं जीएच ग्लोबल जो होम अप्लायंसेस बनाने की अग्रणी कंपनी है। उन्होंने आईआईटीजीएनएल के इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में अपनी उत्पादन इकाई स्थापित करने इच्छा जताई है। इसके लिए करीब 22 एकड़ जमीन खरीदने तथा करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। इससे करीब दो हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।