ग्रेटर नोएडाPublished: Aug 28, 2023 02:41:39 pm
Vikash Singh
Twin Tower News: ग्रेटर नॉएडा का सुपरटेक ट्विन टॉवर को पिछले साल आज के दिन ही गिराया गया था। दोनों टॉवर को गिरे हुए एक साल हो गए हैं। लेकिन, बिल्डर और आरडब्ल्यूए के बीच जमीन को लेकर बड़ा विवाद पैदा हो गया है।
पिछले साल 28 अगस्त यानी आज से ठीक एक साल पहले लंबी कानूनी लड़ाई के बाद एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सेक्टर-93ए की एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में भ्रष्टाचार की इमारत के रूप में पहचान बना चुके ट्विन टावर को गिराया गया था। हवा और धूप रोक रहे 102 मीटर ऊंचाई वाले टावर हटने के बाद लोगों ने राहत महसूस की। मलबा हटने के बाद पूरा इलाका साफ हो चुका है, लेकिन उस जमीन पर हक के लिए बिल्डर और RWA के बीच टकराव जारी है।
टि्वन टावर करीब 7 हजार 500 वर्ग मीटर जमीन पर बने हुए थे। टावर ढहाए जाने के बाद यह जमीन खाली हो गई है। आरडब्ल्यूए के मुताबिक, बिल्डर ने जमीन घेरने को तार लगाने की तैयारी शुरू की थी, लेकिन इसका विरोध कर अथॉरिटी को शिकायत दी जा चुकी है। आरडब्ल्यूए का पक्ष यह है कि यह जमीन सोसायटी की है, इस पर पास हुए नक्शे को अवैध करार दिया जा चुका है, इसलिए बिल्डर यह जमीन छोड़े। वहीं, आरडब्ल्यूए की शिकायत के बाद बिल्डर पक्ष भी अथॉरिटी पहुंच गया है। बिल्डर पक्ष ने अथॉरिटी से कहा है कि 2006 में इस जमीन पर दो टावर बनाने के नक्शे अथॉरिटी ने पास किए थे। इसके बाद एफएआर जो बढ़ा था उस पर विवाद हुआ था, इसलिए यह जमीन बिल्डर पक्ष की है और उसके कब्जे में दी जाए।
अथॉरिटी में बैठक हो चुकी है। सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट आरडब्ल्यूए ने भी बैठक की है। बिल्डर और आरडब्ल्यूए दोनों जमीन पर अपना-अपना मालिकाना हक बता रहे हैं। इस तरह नए विवाद की बुनियाद खाली हुई जमीन पर पड़ गई है। इस बीच आरडब्ल्यूए की तरफ से पौधारोपण की मंजूरी अथॉरिटी से मांगी गई, जो अथॉरिटी ने नहीं दी है, लेकिन फिर भी कुछ पौधे उस जमीन पर आरडब्ल्यूए ने लगवा दिए हैं।
तारीखों से कि कब क्या हुआ ?
2006: नियमों को नजरअंदाज तक अवैध रूप से इस इमारत को बनाने का काम शुरू हुआ था
31 अगस्त 2021- सुप्रीम कोर्ट ने 3 महीने में टावर ढहाने का आदेश दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ
20 फरवरी 2022: एडिफाईस एजेंसी ने साइट को अपने कब्जे में लिया। लोहे के सामन को निकालना शुरू किया
10 अप्रैल 2022 : टेस्ट ब्लास्ट सफल रहा। इसके बाद दोनों टावरों में बारूद लगाने का शुरू हो गया
21 अगस्त 2022 : टि्वन टावर ढहाने की तारीख तय की गई, लेकिन ये डेडलाइन भी खाली गई
28 अगस्त 2022 : दोपहर 2:30 बजे कंट्रोल ब्लास्ट से टि्वन टावर को गिरा दिया गया
32 मंजिल का था टि्वन टावर
सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में बिल्डर ने टावर नंबर-16-17 बनाए थे। इनके नाम टावर नंबर-16 के सियान जो 29 मंजिल और टावर नंबर-17 जिसका नाम अपेक्स था, वो 32 मंजिल का था। दोनों टावर में 915 फ्लैट, 21 दुकानें और 2 बेसमेंट का स्ट्रक्चर बना हुआ था। लंबाई करीब 102 मीटर थी।