ग्रेटर नोएडा

यहां सिलेक्ट होने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड में खेलेंगे

सुपरटेक के क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का मैच खेला गया
 

ग्रेटर नोएडाFeb 27, 2018 / 04:19 pm

virendra sharma

ग्रेटर नोएडा. ग्रेनो वेस्ट स्थित सुपरटेक क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर दिव्यांग क्रिकेेट असोसिएशन की तरफ सेे दिव्यांग क्रिकेट लीग का मैच हुआ। यह मैच अलीगढ़ और गौतम बुद्ध नगर की टीम के बीच में खेला गया। आयोजकों की माने तो इंग्लैंड में वल्र्ड दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इसमें 8 से अधिक देशोंं की टीम हिस्सा लेंगी। चैंपियनशिप के लिए ट्रॉयल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग में यूपी की 45 टीम हिस्सा ले रही है।
यह भी पढ़ें
चौकी इंजार्च समेत 4 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस

इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यूपी की टीम में चुना जाएगा। गौतम बुद्ध नगर दिव्यांग क्रिकेेट असोसिएशन के अध्यक्ष सुपरटेक के ग्राउंड पर गौतम बुद्ध नगर और अलीगढ़ की टीम के बीच में मैच खेला गया है। मार्च में दौबारा से अलीगढ़ में क्रिकेट मैच होंगे। उन्होंने बताया कि जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड में वल्र्ड दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इस चैंपियनशिप के लिए देशभर से खिलाड़ियों का सिलेक्शन होना है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यूपी की टीम का ट्रॉयल लिया जा रहा है। टीम सिलेक्ट होने के बाद में नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन होगा। नेशनल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना जाएगा।
यह भी पढ़ें
होली में बन रहा है यह संयोग, ऐसे पूजा करने पर मिलेंगे अच्छे परिणाम

पहली बार आयोजित किया जा रहा है ट्रॉयल

स्टेट की टीम के सिलेक्शन के लिए दिव्यांग असोसिएशन की तरफ से पहली बार क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। गौतम बुद्ध नगर दिव्यांग क्रिकेेट असोसिएशन के अध्यक्ष बबली नागर ने बताया कि यूपी की टीम का सिलेक्शन किया जाना है। इसके लिए यूपी में इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहली बार दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित हो रही है।
यह भी पढ़ें
होली का दहन-पूजन के समय को लेकर है उलझन में, तो जानिए शुभ घड़ी

 

Hindi News / Greater Noida / यहां सिलेक्ट होने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड में खेलेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.