ग्रेटर नोएडा

पंप पर नहीं मिलेगा पेट्रोल!, यह है वजह

मीटिंग कर डीएम ने पेट्रोल पंप संचालकों को दिए निर्देश
सीसीटीवी कैमरों से भी प्रशासन रखेगा नजर
पहले चरण में शहरी इलाके में यह व्यवस्था लागू की जा रही है

 

ग्रेटर नोएडाMay 15, 2019 / 07:42 am

virendra sharma

पंप पर अब नहीं मिलेगा पेट्रोल!, यह है वजह

नोएडा. बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन कड़े कदम उठाया है। यूपी के नोएडा में बगैर हेलमेट चलने वालों को पंप संचालक पेट्रोल नहीं देंगे। यह व्यवस्था एक जून से लागू होने जा रही है। डीएम बीएन सिंह ने जिले के समस्त पेट्रोल पंप संचालकों के साथ मंगलवार को मीटिंग कर निर्देश जारी कर दिए है।
यह भी पढ़ेंः चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों ने की बड़ी गलती, अब चुनाव आयोग को लेना पड़ा यह फैसला

डीएम बीएन सिंह ने बताया कि 1 जून से नोएडा व ग्रेटर नोएडा के किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह व्यवस्था पहले चरण में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में लागू की जा रही है। उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू की जाएगी। ताकि गौतमबुद्ध नगर में सभी दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर यात्रा कर सके। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए सभी पेट्रोल पंप मालिकों ने अपनी सहमति जिला प्रशासन को दी है। डीएम ने पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश दिए है कि 31 मई तक यह व्यवस्था लागू करने के लिए उनके द्वारा अपने-अपने पेट्रोल पंप पर प्रचार-प्रसार किया जाए।
यह भी पढ़ेंः आजम खान ने अचानक बुलाई प्रेस कांफ्रेंस, बोले—बेचना चाहता हूं अपने हथियार

 

नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

डीएम बीएन सिंह का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे से भी दोपहिया वाहन चालकों पर नजर रखी जाएगी। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। बगैर हेलमेट पहने पेट्रोल लेने का कोई भी वाहन चालक प्रयास करता व संचालकों से अभद्रता करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Home / Greater Noida / पंप पर नहीं मिलेगा पेट्रोल!, यह है वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.