UP Weather: यूपी में फिर बदल रहा मौसम, 50 जिलों में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट
ग्रेटर नोएडाPublished: Sep 21, 2023 08:40:26 pm
UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में सुबह से तेज धूप के साथ भीषण उमस से लोग परेशान हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, नोएडा और गाजियाबाद समेत यूपी के 50 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वांचल के जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी है।


उत्तर प्रदेश में फिर बदल रहा मौसम का मिजाज, तीन दिन लगातार बारिश की चेतावनी
UP Weather Update: यूपी में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। राजधानी समेत प्रदेश के 50 जिलों में भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 21 सितंबर को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। वहीं 22 सितंबर को प्रदेश के दक्षिणी और तराई क्षेत्र के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। जबकि 23 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है।