UPSC Topper: इशिता किशोर की वो बातें जो आपको कर देगी हैरान, सिर्फ 45 घंटे ही करती थी हफ्ते में पढ़ाई, जानें उनकी सीक्रेट बातें
ग्रेटर नोएडाPublished: May 25, 2023 01:33:39 pm
UPSC Topper: UPSC की ऑल इंडिया टॉपर इशिता किशोर अपनी कहानी सभी को सुना रही हैं। जैसे ही रिजल्ट आया तो सोसाइटी में मीडिया का मजमा लग गया। सभी उनके घर बधाईयां देने पहुंच गए। तो उनकी मां के आंखों में आंसू आ गए।


UPSC Topper Ishita Kishore
UPSC Topper: ‘शुरुआती दो अटेम्प्ट में मेरा प्रिलिम्स एग्जाम भी नहीं निकला। वो वक्त बहुत मुश्किल था दोस्तो आप पूरे साल पढ़ाई करते हो और आपसे प्री एग्जाम भी नहीं निकलता, तो बहुत निराशा होती है। मैं खुशकिस्मत थी कि मेरे दोस्त और परिवार ने मेरा हौसला बढ़ाया। एहसास दिलाया कि मैं UPSC क्रैक कर सकती हूं।" ये हम नहीं कह रहे ये UPSC टॉपर इशिता किशोर के शब्द हैं। कई ऐसी बाते हैं जो उन्होंने बताई…तो हम आपको बता रहे हैं इशिता के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।