कोरोना काल में अपनों ने बनाई दूरी तो मदद को आगे आए विनोद, अब तक 130 लोगों का किया अंतिम संस्कार
ग्रेटर नोएडाPublished: May 22, 2021 10:56:44 am
ग्रेटर नोएडा के समाजसेवी हैं विनोद प्रजापति। मृतकों का निशुल्क कराते हैं अंतिम संस्कार। कंधा देकर पूरे रीति-रिवाज के साथ करते हैं अंतिम संस्कार।
ग्रेटर नोएडा। कोरोना संक्रमण (coronavirus) रोज लोगों की जान ले रहा है। इससे दाह संस्कार (death funeral) कर रहे श्मशान घाट भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। कई श्मशान घाटों (shamshan ghat) में दूसरे क्षेत्र से शवों का दाह संस्कार कराने आए परिजनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। कई घाटों पर संक्रमण से मरने वालों के अपने भी डर के मारे उनसे दूर हो जाते हैं। ऐसे वक्त में ग्रेटर नोएडा के समाजसेवी विनोद प्रजापति शमशान घाट में अब तक 130 लोगों को कंधा देकर अंतिम संस्कार करवाकर के मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं।