scriptयह काम नहीं किया तो वोटर लिस्ट से गायब हो जाएगा नाम | voter id verification news in gautambudhnagar | Patrika News

यह काम नहीं किया तो वोटर लिस्ट से गायब हो जाएगा नाम

locationग्रेटर नोएडाPublished: Oct 21, 2019 01:03:19 pm

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य जारी . 18 नवंबर होगा सत्यापन. बीएलओ कर रहे सत्यापन
 

voter.jpg
नोएडा. यूपी में इनदिनों मतदाता सूची का सत्यापन किया जा रहा है। अगर आपका नाम भी वोटर लिस्ट में है तो सत्यापन कराना जरुरी है। ऐसा न करने पर लिस्ट से नाम गायब हो सकता है। हालांकि, अभी तक जिले में 30 प्रतिशत सत्यापन का कार्य हुआ है।
यह भी पढ़ें

Today Petrol Diesel Rate: पेट्रोल व डीजल की कीमतों में मिली बड़ी राहत, जानिये आज के भाव

जनपद मेंं अभी यह अभियान में तेजी नहीं दिखाई दे रही है। अधिकारियों सेे मिले आंकड़ों पर गौर करे तो अभी तक जनपद में करीब 30 प्रतिशत की मतदाता सूची का सत्यापन हुआ है। मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य 18 नवंबर तक होना है। एक माह से कम समय में करीब 70 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन होना है।
जुलाई माह में प्रदेश में सत्यापन का कार्य शुरू किया गया था। बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य करने में लगे हैं। गौतमबुद्ध नगर में करीब 15 लाख 38 हजार मतदाता है। जनपद में सत्यापन की डेट को दो बार बढ़ाया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो