दोबारा मॉनसून एक्टिव होने की वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम में अब बदलाव होते दिख रहा है। देखते मौसम अचानक मौसम बदल जाता है और भारी से अतिभारी बारिश शुरू हो जा रही है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत 30 से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त तक भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी यूपी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने यूपी के 30 से ज्यादा जिलों के लिए आज और कल के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। IMD का कहना है कि लखनऊ, बस्ती और गोंडा समेत कई जिलों में 21 अगस्त को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है।
इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के सोनभद्र, पीलीभीत, बिजनौर, सुल्तानपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, मिर्जापुर, बहराइच, अमेठी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर समेत कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में गरज-चमक और बौछार के साथ बारिश होगी। इन राज्यों में भारी बारिश का दौर
आईएमडी के मुताबिक, 22 अगस्त तक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में भारी वर्षा होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान में भी मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 5-6 दिन भारी बारिश होने की संभावना है।