scriptWeather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश | W: Rain with thunderstorms and hailstorms in the next 24 hours, weather department issues warning in these districts | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश

Weather Update: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 30 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी है।

ग्रेटर नोएडाOct 24, 2024 / 02:52 pm

Aman Pandey

aaj ka mausam,hail storm,IMD alert,IMD Prediction,imd rain alert,imd weather news,flood news,mausam news hindi,Monsoon in UP,rain in up, Rain Alert, heavy rain warning, mp rain alert, mp weather forecast, rain alert, Very Heavy Rain, very heavy rain warning
Weather Update: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विज्ञान विज्ञाान ने ताजा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून फिर से एक्टिव हो हो गया है। इसका असर देश के अलग इलाकों में देखने को मिल रहा है।
दोबारा मॉनसून एक्टिव होने की वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम में अब बदलाव होते दिख रहा है। देखते मौसम अचानक मौसम बदल जाता है और भारी से अतिभारी बारिश शुरू हो जा रही है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत 30 से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त तक भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी यूपी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने यूपी के 30 से ज्यादा जिलों के लिए आज और कल के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। IMD का कहना है कि लखनऊ, बस्ती और गोंडा समेत कई जिलों में 21 अगस्त को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है।

इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के सोनभद्र, पीलीभीत, बिजनौर, सुल्तानपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, मिर्जापुर, बहराइच, अमेठी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर समेत कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन ‌जिलों में गरज-चमक और बौछार के साथ बारिश होगी।
यह भी पढ़ें

भारत बंद को लेकर दलित संगठनों ने किया प्रदर्शन, बोले- अधिकारों के लिए किसी भी हद तक लड़ने को तैयार

इन राज्यों में भारी बारिश का दौर

आईएमडी के मुताबिक, 22 अगस्त तक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में भारी वर्षा होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान में भी मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 5-6 दिन भारी बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Greater Noida / Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो