नागौर

खरीद में सस्ताई का इंतजार

बाजार के भाव में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। दिवाली को देखते हुए समूचे बाजार में रौनक तो छाई है, लेकिन अभी थोड़ा इंतजार करने की स्थिति है। सोना-चांदी के अलावा अन्य उत्पादों के भी कुछ सस्ते होने की आशा जताई जा रही है।

नागौरOct 04, 2016 / 11:00 pm

​babulal tak



नागौर मंडी
मूंग 4500 से 5100, ग्वार 3000 से 3200, सौंफ 5000 से 6400, मोठ 3500 से 4000, जीरा 10000 से 15500, सरसों 3800 से 4000, तिल 5500 से 5700 रुपए प्रति क्ंिवटल रहें।
मेड़ता सिटी मण्डी



मेड़ता मण्डी में मंगलवार को बंद भाव इस प्रकार रहे। ग्वार 3100 से 3200, रायड़ा 3800 से 4200, तारामीरा 7000 से 7800, मंूग 4700 से 5100, मोठ 4000 से 4200, चवला 4500 से 4750, चना 9000 से 8800, असालिया 5500 से 7200, ईसबगोल 9500 से 10800, सिंधीसुआ 9000 से 9200, जीरा 15000 से 17300, सौंफ 5500 से 6550, मैथी 3400 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल रहे। तेल प्रतिटीन: सांवरिया मूंगफली 1800, चेतक 1500, श्याम एगमार्ग मूंगफली 1850, मीरा एगमार्ग मूंगफली 1800, महालक्ष्मी 1790, सुपर पॉवरमैन 1625, पोस्टमैन 1625, भारतमाता मूंगफली 1900, श्याम रिफाइण्ड 1600, भारतमाता तिलहन 2600, फोरच्यून 1210, सोना सोया 1150 रुपए रहे। घी देशी (15 किलो): कृष्णा 5800, पालीवाल 5550, सुपरमहान 5750, धौलपुर फ्रेश 5700, डेयरी बेस्ट 5700, (निसं)सर्राफा मेड़ता सिटी

मेड़ता सिटी मेें मंगलवार को सर्राफा के बंद भाव इस प्रकार रहे। चांदी (999)- 44250, सोना स्टेंडर्स (10 ग्राम) 31050 रुपए। (निसं)

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.