scriptVIDEO: आबकारी विभाग और पुलिस की ज्वाइंट एक्शन टीम को मिली कामयाबी, हरियाणा से बिहार जा रही 24 लाख की शराब पकड़ी | whisky of 24 lac rupee recovered from truck | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

VIDEO: आबकारी विभाग और पुलिस की ज्वाइंट एक्शन टीम को मिली कामयाबी, हरियाणा से बिहार जा रही 24 लाख की शराब पकड़ी

Highlights:
-आबकारी विभाग और पुलिस ने ट्रक में छुपा कर लाई जा रही 430 पेटी अवैध शराब को पकड़ा है
-साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है
-पकड़ी गई शराब की 24 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है

ग्रेटर नोएडाNov 21, 2019 / 04:40 pm

Rahul Chauhan

screenshot_from_2019-11-21_16-25-21.jpg
ग्रेटर नोएडा। शहर में आबकारी विभाग विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। आबकारी विभाग और पुलिस की ज्वाइंट एक्शन टीम ने हरियाणा से तस्करी कर वॉल पुट्टी के ट्रक में छुपा कर लाई जा रही 430 पेटी अवैध शराब को पकड़ा है। साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की 24 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

अगर मैच में इस्तेमाल होती लाल गेंद तो मुसीबत में पड़ जाते बल्लेबाज, पहली बार होगा Pink Ball का प्रयोग

जारचा पुलिस की गिरफ्त में आया शराब तस्कर का नाम जसवत सिंह है। जोकि हरियाणा से ट्रक में वॉल पुट्टी के कट्टों के नीचे छुपा कर 430 पेटी अवैध शराब को बिहार ले जा रहा था। आबकारी विभाग को एक मुखबिर से सूचना मिली। सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की ज्वाइंट एक्शन टीम ने चेकिंग शुरू किया। रात करीब 22.35 बजे एक ट्रक आता दिखाई दिया। मुखबिर के इशारे पर 10 टायरा ट्रक को रोका गया।
यह भी पढ़ें

नशे में घुत एसडीओ पहुंचा संविदाकर्मी के घर, बच्चों को पैसे देकर भेजा बाहर और महिला से करने लगा अश्लील हरकत, देखें वीडियो

चेकिंग के दौरान ट्रक से हरियाणा मार्का 430 पेटी शराब पकड़ी गई। इसका मूल्य 24 लाख रुपये बताया गया है। ट्रक पर लिखे नम्बर व आरसी पर दर्ज नंबर में फर्क मिला। इसके अलावा ट्रक मालिक का नाम व पता भी अलग-अलग पाया गया। पूछताछ में जसवंत ने बताया कि गाड़ी पानीपत हरियाणा से पूर्णिया बिहार बार्डर पर ले जा रहा था। यह कागजात पुलिस को गुमराह करने के लिये फर्जी तरीके से तैयार किये हैं।

Home / Greater Noida / VIDEO: आबकारी विभाग और पुलिस की ज्वाइंट एक्शन टीम को मिली कामयाबी, हरियाणा से बिहार जा रही 24 लाख की शराब पकड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो