scriptदिल्ली यूनिवर्सिटी में गवार कहकर चिढ़ाते थे दोस्त, अब देश के फेसम TV शो की बनी हिस्सा | youtuber renu bhati update hindi news | Patrika News

दिल्ली यूनिवर्सिटी में गवार कहकर चिढ़ाते थे दोस्त, अब देश के फेसम TV शो की बनी हिस्सा

locationग्रेटर नोएडाPublished: Aug 23, 2019 11:23:08 am

Submitted by:

virendra sharma

खबर की खास बातेंं:—
—MTV के चर्चित शो ace of space की बनी हिस्सा यह देशी छोरी—सेलेब्रिटीज की करती है खिचाई

ronal.jpeg
ग्रेटर नोएडा. क्षेत्रिय भाषा कही न कही लोगों पर हावी रहती है। कभी—कभार भाषा मजाक का पात्र भी बना देती है। ऐसा ही हुआ कुछ ग्रेटर नोएडा के पाली गांव की रहने वाली देश की बड़ी रॉस्टिंग वीडियोज बनाने वाली रेणू भाटी के साथ। फिलहाल इन्होंने देश में बड़ी यू—टयूबर के रूप में पहचान बनाई है।
यह भी पढ़ें

VIP नंबर की गाड़ियों में चलने के हैं शौकीन तो मिलेगा यह मौका, 346 में से बिके 15 नंबर

रेणू भाटी ने दिल्ली के न्यू कौंडली स्थित एक स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की। इन्होंने 12वीं में 96 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया था। उसके बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीकॉम करने लगी। रेणू भाटी के भाई रोनल बताते है कि वहां उसके दोस्त अक्सर गवार कहते थे। दरअसल, वो क्षेत्रिय भाषा का यूज करती थी। जिसकी वजह से उन्हें दोस्त चिढ़ाने लगे। यही से उन्होंने अपनी भाषा को चुना और खुद के लिए एक मुकाम बनाया।
किसान परिवार में जन्मी रेणू भाटी हॉलीवुड सेलेब्रिटी सेलेना गोमेज की वीडियो को देशी अंदाज में डबिंग करती है। उसके बाद विभिन्न सेलिब्रिटी को रोस्ट करना शुरू कर दिया। आज बड़े से बड़े चर्चित चेहरों को रॉस्टिंग करती है और उन्होंंने देश मेंं भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। रेणू भाटी के फेसबुक और यूट्यूब पर लाखों फॉलोवर्स है।
यह भी पढ़ें

अशोक कटारिया के मंत्री बनते ही गुर्जरों ने कही यह बात, भाजपाइ हैरान

w.jpg
यूट्यूब आर्टिस्ट रेणू भाटी शनिवार से MTV पर शुरू हो रहे चर्चित शो ace of space में नजर आएगी। 24 अगस्त से शुरू हो रहा यह शो युवाओं में काफी पॉपुलर है। लगभग 75 दिन तक विभिन्न सेलेब्रिटीज़ को एक साथ एक घर में रहना है। आखिर तक टिकने वाला ही विनर घोषित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो