scriptअब ये विदेशी कंपनी करेगी देश के सबसे बड़े इंटर नेशनल एयरपोर्ट का निर्माण, PM MODI करेंगे शिलान्यास | zurich airport company win jewar airport bid and may construct airport | Patrika News

अब ये विदेशी कंपनी करेगी देश के सबसे बड़े इंटर नेशनल एयरपोर्ट का निर्माण, PM MODI करेंगे शिलान्यास

locationग्रेटर नोएडाPublished: Dec 01, 2019 06:22:12 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

Highlights

क्षेत्रफल के हिसाब से देश का सबसे बड़ा यह International Airport
यूपी के गौतमबुद्ध नगर स्थित जेवर में बनाया जा रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
पीएम मोदी जल्द कर सकते हैं शिलान्यास
स्विट्जरलैंड की कंपनी को मिली एयरपोर्ट निर्माण की जिम्मेदारी

jewar.jpg

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली-एनसीआर से सटे यूपी के गौतमबुद्धनगर में बनने जा रहे (Noida International Airport) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण करने की जिम्मेदारी विदेशी कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को मिली है। स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल कंपनी ने भारतीय अडानी इंटरप्राइवजेज समेत कई कंपनियों को पछाड़कर एयरपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी ली है। ज्यूरिख पहली ऐसी कंपनी होगी। जो पूरी तरह से (Jewer Airport) जेवर एयरपोर्ट का निर्माण एवं संचालन करेगी। इससे पहले देश में बने सभी एयरपोर्ट का पूर्ण रूप से बनाने का संचालन और निर्माण देश की कंपनियों ने किया था। हालांकि इसमें विदेशी कंपनियों की कुछ भागीदारी रही है

नहीं मिला लोन तो महिला ने Bank में मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों की कर दी पिटाई, देखते रह गये लोग- देखें वीडियो

प्रदेश परियोजना निगरानी एवं क्रिरयान्वयन समिति के सामने रखी जाएगी बिडिंग

जेवर में बनने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि सोमवार यानि 2 दिसंबर को प्रदेश परियोजना निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति के सामने ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल कंपनी की बिडिंग रखी जाएगी। यह समिति इस पर अधिकारिक मुहर लगाएगी। इसके साथ ही प्रधान मंत्री द्वारा इसका शिलान्यास किया जाएगा

नोएडा से युवती के अपहरण के बाद मुबंई में हुआ गैंगरेप, पिता को फोन कर सुनाई पूरी दास्तां

इन कंपनियों ने एयरपोर्ट बनाने के लिए लगाई थी बोली

वही अधिकारियों की माने तो एयरपोर्ट बनाने के लिए चार देशी और विदेशी कंपनियों ने बोली लगाई थी। इनमें एंकोरेज इंफ्रास्टरक्चर इंवेस्टमेंट्स होल्डिंग्स लिमिटेड, स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और अडानी इंटरप्राइजेज शामिल है। चारों कंपनियों में सबसे हाई बोली स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख एयरपोर्ट कंपनी ने रखी थी। जिसके बाद इस कंपनी को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपना तय हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो