scriptईरान में भूकंप के तेज झटके, 75 लोग घायल | 5.9 magnitude earthquake hits Iran's Gilangharb city | Patrika News

ईरान में भूकंप के तेज झटके, 75 लोग घायल

locationनई दिल्लीPublished: Jan 07, 2019 09:09:18 am

भूकंप के बाद अब तक 15 आफ्टरशॉक महसूस किए गए हैं।

Earthquake

ईरान में भूकंप के तेज झटके, 75 लोग घायल

तेहरान। ईरान के कर्मानशाह प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से कई घरों को भारी नुक्सान पहुंचा है। भूकंप की वजह से हुए हादसों में 75 लोग घायल हो गए हैं । समाचार एजेंसी की खबरों के मुताबिक ईरान के भूकंपीय सूचना केंद्र ने बताया है कि भूकंप का केंद्र 34.16 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 45.66 डिग्री पूर्वी देशांतर में केंद्रित रहा। खबरों में यह भी बताया गया है कि भूकंप के बाद अब तक 15 आफ्टरशॉक महसूस किए गए हैं।

युद्धपोत यूएसएस कोल पर हमले के आरोपी जमाल अल-बदावी की मौत

ईरान में तेज झटके

ईरान के कुरमानशाह प्रांत के गिलानगर्ब शहर को हिलाकर रख देने वाले 5.9 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 75 लोग घायल हो गए हैं। ईरान के आपातकालीन संगठन के प्रमुख पीर होसैन कोलीवांड ने कहाएक मेडिकल अधिकारी ने तसनीम समाचार एजेंसी को बताया कि अधिकतर घायलों को बाहर निकलते वक्त चोटें लगी हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ईरान के भूकंप का केंद्र देश के पश्चिमी हिस्से में था। इसे 34.16 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 45.66 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया। केंद्र के अनुसार भूकंप के बाद कम से कम 15 आफ्टरशॉक महसूस किए गए जिनकी तीव्रता 3 से लेकर 4.8 तीव्रता तक थी।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आह्वान, लड़ाई के लिए तैयार रहें सेनाएं

बढ़ सकती है घायलों की संख्या

समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि घायलों में से अधिकांश लोग बाहर की तरफ भाग रहे थे। ईरान की रेड क्रीसेंट सोसाइटी की आकलन टीमों को भूकंप स्थल पर भेजा गया है। गिलानगर्ब प्रांत के के गवर्नर कुरोश महमूदियन ने समाचार एजेंसी तस्नीम को बताया कि कुछ आवासीय भवनों को नुकसान हुआ है। पशु फार्म क्षतिग्रस्त हो गए हैं और चट्टान गिरने से इलाके में सड़कें अवरुद्ध हो गईं। उन्होंने कहा कि गिलानगर्ब में पीने के पानी की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को पर्याप्त उच्च गुणवत्ता वाला पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इलाके के प्राथमिक विद्यालय और हाई स्कूल सोमवार को बंद रखे गए हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो