script

दुबई में भारी बारिश के बाद कंस्ट्रक्शन साइट में 6 भारतीय मजदूरों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 12, 2019 11:07:15 pm

Submitted by:

Anil Kumar

भारतीय दूतावास ने सभी मृतकों की पहचान के लिए ओमान सरकार से संपर्क किया
दूतावास ने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है

oman.jpg

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में भारी बारिश के बाद कई शहरों में पानी भर गया, तो वहीं ओमान में एक कंस्ट्रक्शन साइट में भारी बारिश के चलते 6 भारतीय मजदूरों की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि, एक पाइपलाइन परियोजना की खुदाई स्थल पर दबने से मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर भारतीय दूतावास ने रविवार को बताया कि मस्कट के सीब क्षेत्र में भारी बारिश के बाद यह घटना हुई है। दूतावास ने इस दुखद घटना पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि यह जानकर हमें गहरा दुख हुआ है।

मृतकों के पहचान की पुष्टि अभी नहीं

भारतीय दूतावास ने कहा है कि दुखद घटना में मारे गए लोगों के पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है। दूतावास ने घटना के पूर्ण तथ्यों का पता लगाने और पीड़ितों की पहचान की पुष्टि करने के लिए ओमानी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। दूतावास ने पीड़ित परिवारों को हर संभव समर्थन व सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

आपको बता दें कि अभी तक मजदूरों की मौत के बारे में सही जानकारी की पुष्टि नहीं हो सकी है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, भारतीय मजदूर पाइप के एक खंड पर काम कर रहे थे जो जमीन से 14 मीटर नीचे था।

वहीं, स्थानीय अखबार मस्कट डेली के मुताबिक, शवों को बरामद करने में बचाव दल को लगभग 12 घंटे का समय लगा है।

ट्रेंडिंग वीडियो