scriptईरान के कब्जे से रिहा ब्रिटिश टैंकर दुबई पहुंचा, मेडिकल टेस्ट के बाद घर लौटेंगे क्रू मेंबर | Britisher tanker reached dubai | Patrika News

ईरान के कब्जे से रिहा ब्रिटिश टैंकर दुबई पहुंचा, मेडिकल टेस्ट के बाद घर लौटेंगे क्रू मेंबर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 29, 2019 03:49:22 pm

Submitted by:

Shweta Singh

दो महीने तक कब्जे में रहा टैंकर
दुबई में क्रू मेंबर्स का होना है मेडिकल टेस्ट

iran-news-british-oil-tankers-seized-1155614.jpg

दुबई। ईरान के कब्जे में दो महीने से ज्यादा समय तक रहा ब्रिटिश तेल टैंकर, स्टेना इम्पेरो अब दुबई पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में रविवार को यह जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि 19 जुलाई को ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्डस ने इसे जब्त किया था।

बदले की कार्रवाई में जब्त हुआ टैंकर

गार्ड्स ने होर्मुज जलडमरुमध्य में स्टेना इम्पेरो को जब्त कर लिया था। वहीं, इससे पहले ब्रिटिश बलों ने जिब्राल्टर के क्षेत्र में एक ईरानी टैंकर को जब्त कर लिया था, जिसके बाद ईरान ने ब्रिटिश टैंकर को कब्जे में ले लिया। ईरान का पोत अगस्त में छोड़ा गया।

अभी होना है मेडिकल टेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वीडन के स्टेना बल्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक हैनेल ने शनिवार को कहा, ‘आखिरकार पोत दुबई पहुंच रहा है।’ स्टेना बल्क ने कहा कि चालक दल के 16 सदस्यों -13 भारतीय, दो रूसी, एक फिलिपिनो- का दुबई में मेडिकल परीक्षण होगा, और उसके बाद वे अपने-अपने देश जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो