scriptदुबई के दौरे पर राहुल गांधी, आरएसएस से लेकर भारत-पाकिस्तान संबंध तक रखी अपनी बात | Congress President Rahul Gandhi in Dubai | Patrika News

दुबई के दौरे पर राहुल गांधी, आरएसएस से लेकर भारत-पाकिस्तान संबंध तक रखी अपनी बात

locationनई दिल्लीPublished: Jan 13, 2019 09:38:07 am

राहुल गांधी ने पाकिस्तान से लेकर आरएसएस तक कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।

rahul gandhi

दुबई के दौरे पर राहुल गांधी, आरएसएस से लेकर भारत-पाकिस्तान संबंध तक रखी अपनी बात

दुबई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों दुबई में हैं। राहुल गांधी ने वहां कई कार्यक्रमों में भाग लिया और कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुबई में पीएम मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला था। संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे गए राहुल गांधी ने शुक्रवार को दुबई में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया और मोदी सरकार पर कड़े शब्दों में लगातार हमले किए। कांग्रेस अध्यक्ष ने दुबई की मशहूर लेबर कॉलोनी में एकत्रित भारतीय कामगारों को संबोधित भी किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को वहां एक प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने पाकिस्तान से लेकर आरएसएस तक कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।

आरएसएस को मिलेगा करारा जवाब

राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस को लगता है कि लोगों की आवाज अप्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि आरएसएस का यह रवैया 2019 के चुनावों को जीतने में कांग्रेस की मदद करेगा।इसका कारण यह है कि नौकरशाहों और संस्थानों से बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया आ रही है। देश के लोग आएसएस का यह रवैया स्वीकार नहीं करेंगे। कल राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि साल 2019 से भारत में सहिष्णुता फिर से वापस आ गई है। लेकिन पिछले साढ़े चार साल से भारत में असहिष्णुता का दौर रहा है।

बेहतर हो पाकिस्तान के साथ संबंध

संयुक्त अरब अमीरत की यात्रा पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि वह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ नजदीकी संबंध चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता हूं, लेकिन निर्दोष भारतीयों पर की जा रही हिंसा को मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। राहुल गांधी ने कहा, ” ‘मैं विपक्ष में हूं, मेरे पास वो जानकारियां नहीं हैं, जो प्रधानमंत्री के पास हैं। मैं उन्हीं जानकारियों पर प्रतिक्रिया दे सकता हूं, जो मुझे मिलती हैं। मैं पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता हूं, लेकिन मैं पाकिस्तानी द्वारा निर्दोष भारतीयों पर की जा रही हिंसा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा। एक तरफ आप भारत में आतंक फैला रहे हैं, इसके बदले में आप भारत से दयालु होने की उम्मीद नहीं रख सकते।”

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो