scriptअमरीकी बैन के बाद ईरान को मिला इराक का साथ, तेल-ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग पर लिया फैसला | Iran and Iraq come together for progress of energy and oil fields | Patrika News

अमरीकी बैन के बाद ईरान को मिला इराक का साथ, तेल-ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग पर लिया फैसला

Published: Jan 11, 2019 02:21:44 pm

Submitted by:

Shweta Singh

महदी ने गुरुवार को दोनों देशों के लोगों के हितों की दिशा में पड़ोसी देशों के काम की प्रशंसा की।

Iran and Iraq come together for progress of energy and oil fields

अमरीकी बैन के बाद ईरान को मिला इराक का साथ, तेल-ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग पर लिया फैसला

बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बिजान जांगनेह से मुलाकात की। मुलाकात तेल और ऊर्जा के क्षेत्रों में अधिक सहयोग को लेकर चर्चा के लिए की गई। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इराकी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में महदी ने गुरुवार को दोनों देशों के लोगों के हितों की दिशा में पड़ोसी देशों के काम की प्रशंसा की।

जांगनेह और उनका प्रतिनिधिमंडल बगदाद पहुंचे

जांगनेह ने भी इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और विकसित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अधिक सहयोग हासिल किया जा सकता है। जांगनेह और उनका प्रतिनिधिमंडल गुरुवार सुबह इराक की राजधानी बगदाद पहुंचा। आपको बता दें कि इससे ठीक एक दिन पहले ही अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इराक का दौरा किया था।

2018 में ईरान पर लगे थे नए प्रतिबंध

अमरीका पिछले साल मई में 2015 ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकल गया था। उसने सात अगस्त 2018 को ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो