scriptईरान ने यमन युद्ध पर दिया बड़ा बयान, राजनीतिक समाधान निकालने की दी हिदायत | Iran asks political solution for Yemen War | Patrika News

ईरान ने यमन युद्ध पर दिया बड़ा बयान, राजनीतिक समाधान निकालने की दी हिदायत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2019 12:50:46 pm

Submitted by:

Shweta Singh

इमरान खान के साथ एक बैठक में खामेनेई ने दिया बयान
जल्द समाधान निकालने पर जताई प्रतिबद्धता

Khamnei

तेहरान। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने यमन में युद्ध की स्थिति को समाप्त करने का आह्वान किया है। समाचार एजेंसी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि रविवार को ईरान दौरे पर आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ एक बैठक में खामेनेई ने कहा, ‘ईरान ने लंबे समय से यमन में युद्ध को समाप्त करने की योजना का प्रस्ताव रखा है, अगर इस प्रस्ताव पर अमल किया जाता है और यमन में युद्ध उचित तरीके से समाप्त होता है, तो क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।’

यमन में युद्ध और खून-खराबे की स्थिति

ईरानी नेता ईरान की ‘यमन के लिए चार-बिंदुओं वाली शांति योजना’ का जिक्र कर रहे थे, जिसे अप्रैल 2015 में ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने संयुक्त राष्ट्र को सौंपा था। खामेनेई ने रविवार को कहा कि पश्चिम एशिया एक ‘बहुत संवेदनशील और महत्वपूर्ण’ क्षेत्र है। उन्होंने इराक और सीरिया में आतंकवादी समूहों के समर्थन के जरिए ‘कुछ क्षेत्रीय देशों द्वारा निभाई गई विनाशकारी भूमिका’ के बारे में खेद व्यक्त किया, जिससे यमन में युद्ध और खून-खराबे की स्थिति बनी।

शत्रुतापूर्ण व्यवहार करने का हमारा कोई इरादा नहीं

उन्होंने कहा कि इन देशों के साथ शत्रुतापूर्ण व्यवहार करने का हमारा कोई इरादा नहीं है, लेकिन वे अमरीका के प्रभाव में हैं और ईरान के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो अमरीका चाहता है। वहीं, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि इस्लामाबाद क्षेत्र में सुरक्षा को महत्व देता है और एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में ईरान के साथ अपने संबंधों और सहयोग को बनाए रखेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो