script

ईरान ने सऊदी तेल संयंत्रों पर हमले के संबंध में ब्रिटिश प्रधानमंत्री का दावा खारिज किया

Published: Sep 24, 2019 05:31:10 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

ईरान के विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के दावों को किया खारिज

file photo
तेहरान। ईरान के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उस दावे की आलोचना की है, जिसमें सऊदी अरब के अरामको के तेल संयंत्रों पर हाल ही में हुए ड्रोन हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया गया है।
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने कहा कि ईरान के खिलाफ इस तरह के बेकार प्रयास करने के बजाय बेहतर होगा कि ब्रिटिश सरकार सऊदी अरब को घातक हथियारों की बिक्री को रोके। क्योंकि, इन हथियारों का इस्तेमाल यमन के लोगों के खिलाफ किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जॉनसन ने रविवार को कहा था कि ब्रिटेन को इस बात की काफी संभावना लगती है कि अरामको हमलों के लिए सही मायने में ईरान जिम्मेदार है।

हालांकि, ईरान ने उन अरोपों को सिरे से नकार दिया है, जो अमेरिका और सऊदी अधिकारियों ने भी लगाए है। यहां आपको बता दें कि यमन के हौती विद्रोहियों ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।

ट्रेंडिंग वीडियो