नई दिल्लीPublished: Apr 13, 2023 03:53:06 pm
Tanay Mishra
Executions In Iran: दुनियाभर में ऐसा कम ही होता है जब किसी आरोपी को उसकी गलती के लिए सज़ा-ए-मौत दी जाए। पर ईरान में पिछले कुछ समय में यह ट्रेंड तेज़ी से बढ़ा है। पिछले साल ईरान में सज़ा-ए-मौत के मामलों में तेज़ी से इजाफा हुआ है।
दुनियाभर में जुर्म की सज़ा दी जाती है। पर बहुत ही कम मामलों में किसी जुर्म की सज़ा के तौर पर सज़ा-ए-मौत सुनाई जाती है। सज़ा-ए-मौत के लिए किसी आरोपी का गुनाह बहुत ही बड़ा होना ज़रूरी होता है। पर एक ऐसा भी देश है जहाँ सज़ा-ए-मौत के काफी मामले देखने को मिलते हैं। उस देश का नाम है ईरान (Iran)। ईरान में सज़ा-ए-मौत के काफी मामले देखने को मिलते हैं। इसकी वजह है ईरान का सख्त कानून। ईरान में पिछले कुछ समय में सज़ा-ए-मौत का ट्रेंड बढ़ा है। पिछले साल ईरान में सज़ा-ए-मौत के मामलों में तेज़ी से इजाफा हुआ है।