खाड़ी देश

इराक: पिछले 2 महीनों में 17,000 विस्थापित मोसुल लौटे

मोसुल लौटने वाले विस्थापितों के ये आंकड़े अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हुए लोगों की तुलना में बेहद कम हैं, लेकिन यह ‘एक अच्छी शुरुआत’ है।

नई दिल्लीAug 20, 2017 / 04:13 pm

Rahul Chauhan

17000 लोग मोसुल लौटे

बगदाद: मोसुल शहर के पूर्वी भाग से विस्थापित कुल 17,000 इराकी पिछले दो महीनों में अपने घरों में लौट आए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इराक के विस्थापन और प्रवासन मंत्री जसीम अल-जाफ ने शनिवार को कहा कि पूर्वी मोसुल के अल-हमदानिया, बाशिका, बारटेला और निमरुद जिलों के लगभग 17,000 लोग अपने घरों में लौट आए हैं।
अधिकांश बुनियादी सुविधाएं बहाल
नीनेवे के काउंसिल सदस्य हुसाम अल-दीन अल-अबर ने कहा कि मोसुल के पूर्वी भाग में अधिकांश बुनियादी सुविधाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं। अल-जाफ ने बताया कि हालांकि मोसुल लौटने वाले विस्थापितों के ये आंकड़े अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हुए लोगों की तुलना में बेहद कम हैं, लेकिन यह ‘एक अच्छी शुरुआत’ है।
संघर्ष के दौरान 10 लाख लोगों ने छोड़ा था घर
अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन ने 14 जुलाई को कहा था कि इराकी शहर को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुए संघर्ष के दौरान 10 लाख से अधिक लोग अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हुए थे। लगभग नौ महीने के अभियान के बाद जुलाई में इराकी शहर को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया गया।
किरकुक प्रांत में आईएस के हमले में 9 की मौत
इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले में सात लोगों की मौत हो गई जबकि आईएस के दो लड़ाकों को भी मार गिराया गया। सुरक्षा सूत्र के मुताबिक, ये हमले इराक के किरकुक प्रांत में इराकी अधिकारी के घर को निशाना बनाकर किए गए थे।
तीन बच्चों की भी हत्या
सूत्रों के मुताबिक, आईएस लड़ाके शुक्रवार को फरहान अल-अजावी नाम के अधिकारी के घर घुसे। आतंकवादियों ने अल-अजावी के तीन बच्चों को मार दिया, जिसमें दो भतीजे थे। इसके साथ ही दो लोग उनके घर पर अतिथि के तौर पर आए थे, उन्हें भी मार दिया गया। इसके साथ ही उनके दो पड़ोसी घायल हो गए हैं। इसके बाद कुर्दिश पेशमर्गा जवानों का समूह घटनास्थल पर पहुंचा और आईएस के दो आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि बाकी वहां से बचकर भागकर निकलने में कामयाब रहे।

Home / world / Gulf / इराक: पिछले 2 महीनों में 17,000 विस्थापित मोसुल लौटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.