खाड़ी देश

इराक: इस्लामिक स्टेट से जुड़ने पर 616 विदेशियों को सुनाई गई सजा

वर्ष 2014 के बाद इराक में 20,000 लोगों को इस्लामिक स्टेट से जुड़ाव के संदेह में गिरफ्तार किया गया

Jan 01, 2019 / 08:53 am

Mohit Saxena

इराक: इस्लामिक स्टेट से जुड़ने पर 616 विदेशियों को सुनाई गई सजा

बगदाद। इराक ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के अपराध में इस साल 616 से ज्यादा विदेशियों को सजा सुनाई। इराक की न्यायपालिका ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी। तीन साल तक जिहादियों के खिलाफ लड़ाई के बाद इराक ने 2017 के अंत में इस्लामिक स्टेट पर जीत की घोषणा की थी। गौरतलब है कि इराक में आईएस ने 2011 के बाद से भयानक आतंक मचा रखा है। इस दौरान उसने इराक के कई क्षेत्रों पर कब्जा जमाया और यहां की जनता में काफी दहशत का माहौल बनाया।
सीरिया के भी भूभाग पर कब्जा किया

एक समय जिहादियों ने देश के एक तिहाई हिस्से और पड़ोसी सीरिया के भी भूभाग पर कब्जा कर लिया था। वर्ष 2014 के बाद इराक में 20,000 लोगों को इस्लामिक स्टेट से जुड़ाव के संदेह में गिरफ्तार किया गया। न्यायपालिका के प्रवक्ता अब्देल सत्तार बयरकदार ने सोमवार को कहा कि 2018 में आईएस से जुड़े 616 पुरूषों और महिलाओं के खिलाफ मुकदमा चलाया गया और इराक के आतंकवाद रोधी कानून के तहत उन्हें सजा सुनाई गई। उन्होंने बताया कि इनमें कुल 466 महिलाएं, 42 पुरुष और 108 बच्चे थे। हालांकि उन्होंने सजा के बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / Gulf / इराक: इस्लामिक स्टेट से जुड़ने पर 616 विदेशियों को सुनाई गई सजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.