खाड़ी देश

इराकी सेना ने बैजी रिफायनरी को वापस कब्जे में लिया

इराक की सेना ने
देश की सबसे बड़ी रिफायनरी के अधिकांश हिस्से को आतंकवादी संगठन इस्लामिक
स्टेट के कब्जे से वापस ले लिया है

Apr 19, 2015 / 11:45 am

सुनील शर्मा

Iraq forces

बगदाद। इराक की सेना ने देश की सबसे बड़ी रिफायनरी के अधिकांश हिस्से को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के कब्जे से वापस ले लिया है। सेना के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैजी रिफायनरी पर कब्जा कर लिया गया है जबकि सलाहुद्दीन राज्य के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वहाँ कुछ हिस्सों में अब भी लड़ाई जारी है।

उल्लेखनीय है कि इस रिफायनरी की उत्पादन क्षमता 175000 बैरल कच्चा तेल प्रति दिन की है। पिछले साल जून में आईएस के आतंकवादियों ने इसपर कब्जा कर लिया था। इराकी सेना ने गत वर्ष नवंबर में इसे वापस छीना था लेकिन आईएस ने फिर से इसपर कब्जा जमा लिया था।

Home / world / Gulf / इराकी सेना ने बैजी रिफायनरी को वापस कब्जे में लिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.