script

इराक: हवाई हमले में आईएस के 10 आतंकियों की मौत

Published: Aug 13, 2019 03:02:37 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

इंटरनेशनल कोअलिशन एयरक्राफ्ट के साथ मिलकर ईराकी सेना में एक छापा मारा

isis.jpg
बगदाद। पश्चिमी इराक में अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन सेना के विमानों द्वारा किए गए हवाई हमले और सुरक्षा बलों के साथ लड़ाई में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कुल 10 आतंकवादी मारे गए हैं।

इराकी काउंटर-टेररिज्म सर्विस (सीटीएस)के अनुसार सोमवार को इंटरनेशनल कोअलिशन एयरक्राफ्ट के साथ समन्वय में एक छापा मारा गया और इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर के रेगिस्तान में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए।
ट्रंप ने आखिरकार मध्यस्थता का राग छोड़ा, कहा-अब कश्मीर को लेकर नहीं करेंगे ऐसी पेशकश

बमबारी कर चरमपंथियों को मार गिराया

इराकी काउंटर-टेररिज्म सर्विस की हवाई सेना के सैनिकों ने बमबारी कर चरमपंथियों को मार गिराया। इसमें करीब आठ आतंकी मारे गए। सैनिकों ने आतंकी ठिकानों की तलाशी ली। इस दौरान दो आत्मघाती हमलावरों को विस्फोटक बेल्ट पहने हुए पाया गया। इसमें एक मुठभेड़ में मरा गया,वहीं एक ने खुद को उड़ा लिया। इस कार्रवाई में सैनिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
गौरतलब है कि अमरीका ने हाल ही में ईराक के सभी इलाकों को आईएस से मुक्त करा लिया था। मगर ईराक में अभी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इनके सफाए के लिए इराकी सेना लगातार कार्रवाई कर रही है। यह लगातार गुरिल्ला हमला कर सेना को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

ट्रेंडिंग वीडियो