script

सऊदी अरब का दौरा करेंगे इराकी प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 25, 2019 12:03:39 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

इराक के प्रधानमंत्री का इराक दौरा
दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

iraq.jpg
बगदाद। इराकी प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी सऊदी नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय तनाव पर चर्चा करने के लिए बुधवार को सऊदी अरब के दौरे पर होंगे। अब्दुल महदी के कार्यालय ने जानकारी देते हुए कहा कि इयह यात्रा कुछ घंटों की होगी।
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि अब्दुल महदी की यात्रा कुछ घंटों की होगी, इस दौरान वह सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद के साथ मुलाकात करेंगे। कार्यालय की ओर जारी बयान में कहा गया है कि इस दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय स्थितियों और मध्य पूर्व में तनाव को कम करने के प्रयासों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने तनावों को कम करने और संघर्षों को हल करने में सकारात्मक भूमिका निभाने पर इराक के दृढ़ रुख का भी दावा किया।
गौरतलब है कि इराकी प्रधानमंत्री का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब अमेरिका और ईरान के बीच क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। विशेष रूप से सऊदी अरब के दो तेल संयंत्रों पर हमला होने के बाद, जिसके लिए अमेरिका ने ईरान को ही जिम्मेदार ठहराया है।

ट्रेंडिंग वीडियो