scriptट्रंप के नाम पर गोलन में कॉलोनी बनाएगा इजराइल, पीएम नेतन्याहू ने किया उद्घाटन | Israel Inaugurates 'Trump height' on golan | Patrika News

ट्रंप के नाम पर गोलन में कॉलोनी बनाएगा इजराइल, पीएम नेतन्याहू ने किया उद्घाटन

locationनई दिल्लीPublished: Jun 17, 2019 09:21:45 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

अमरीकी राष्ट्रपति ने इजराइली पीएम को धन्यवाद दिया
ट्रंप ने मार्च में विवादित क्षेत्र पर इजराइल की संप्रभुता को मान्यता दी थी

trump

इजरायल ने ट्रंप के नाम पर गोलन हाइट्स की बस्ती का नाम रखा, कहा- सबसे बड़ा सम्मान

दमिश्क। बेंजामिन नेतन्याहू ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर गोलन हाइट्स में एक नई बस्ती का शुभारंभ किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेतन्याहू ने साइट का नाम ‘ट्रंप हाइट्स’ रखा है। इसके साथ एक चिन्ह का अनावरण किया है। नई बस्ती के स्थल को चिह्नित करने के लिए इजराइली और अमरीकी ध्वज को दर्शाया गया है। नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा कि यह इजराइल के लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा।

donald trump
ट्रंप ने आभार व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्वीट करके इसे ऐतिहासिक दिन करार दिया तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी सम्मान देने के लिए इजराइली पीएम को धन्यवाद दिया। बता दें कि नेतन्याहू ने अप्रैल में जानकारी दी थी कि गोलन हाइट्स को जल्दी ही नया नाम दिया जाएगा।

चीन और मालदीव के बीच अहम समझौता टूटने के कगार पर, भारत के लिए बड़ी राहत

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1140443450321657866?ref_src=twsrc%5Etfw
मार्च में ट्रंप ने की थी घोषणा

गौरतलब है कि इस साल मार्च में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विवादित गोलन हाइट्स पर इजराइल की संप्रभुता को मान्यता दे दी थी। ट्रंप ने इस घोषणा पर हस्ताक्षर किए। इजराइल ने 1967 में इस क्षेत्र को सीरिया से छीन लिया था। उधर सीरिया ने इस मामले को लेकर अमरीका को तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीरिया का कहना है कि यह कदम उसकी संप्रभुता पर तीखा हमला है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो