सीरिया के कई इलाकों पर इजराइल ने दागीं मिसाइलें, 4 की मौत, 21 घायल
- Israel Missile attack: दमिश्क के बाहरी इलाके में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए
- इजराइली विमानों को कम ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए भी देखा गया

दमिश्क। इजराइल ने दमिश्क और होम्स के आसपास के क्षेत्र में सोमवार को कई हवाई हमले किए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैन्य स्रोत ने दावा किया है कि कई खास जगहों को निशाना बनाकर ये अटैक किए गए। दमिश्क के ग्रामीण इलाकों में हुए हमले में एक बच्चे सहित कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 21 अन्य घायल हो गए।
Breaking :
— H.K 🇸🇾 (@Ibra_Joudeh) June 30, 2019
Massive explosions rock western Damascus amid new Israeli aggression.
Some missiles landed in residential areas. pic.twitter.com/iexiOPO3zp
— H.K 🇸🇾 (@Ibra_Joudeh) June 30, 2019
उन घायलों में से एक महीने की बच्ची भी है, जो बुरी तरह से जल गई है। हताहतों के अलावा दमिश्क के बाहरी इलाके में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। सीरिया एयर डिफेंस के अनुसार लेबनान के हवाई क्षेत्र से आईं मिसाइलों ने भारी क्षति पहुंचाई है। यहां पर इजराइली विमानों को कम ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए भी देखा गया था। इस हमले में कई सीरियाई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।
#ملحق: صواريخ تمر عبر الاجواء #اللبنانية باتجاه الأراضي #السورية ! pic.twitter.com/apIdIPShi8
— Mulhak (@Mulhak) June 30, 2019
गौरतलब है कि इजराइली सेना पहले भी कई बार सीरिया की सीमा में घुसकर कार्रवाई कर चुकी है। इजराइल द्वारा तेल अवीव और गोलन हाइट्स के कब्जे के बाद से यहां पर तनाव ज्यादा देखने को मिल रहा है। हाल में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गोलन हाइट्स पर इजराइल के कब्जों को मान्यता दे दी थी। सीरियाई सेना ने इसका कड़ा विरोध जताया है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Gulf News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi