scriptUAE में भारत के नए राजदूत ने कार्यभार संभाला, महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर शुरू की पारी | New Indian ambassdor to UAE embarks his journey | Patrika News

UAE में भारत के नए राजदूत ने कार्यभार संभाला, महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर शुरू की पारी

Published: Nov 01, 2019 02:53:26 pm

Submitted by:

Shweta Singh

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बीते 28 अगस्त को की थी पवन तिवारी की नियुक्ति
दूतावास गर्मजोशी से अपने नए राजदूत पवन कुमार का करता है स्वागत: ट्वीट में दूतावास

Pavan tiwari

अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारत के नए राजदूत पवन कपूर ने दूतावास में कार्यभार संभाल लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स से शुक्रवार को इस बारे में जानकारी मिल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, दूतावास ने एक ट्वीट के माध्यम से कपूर का स्वागत किया और घोषणा की कि उन्होंने गुरुवार को कार्यालय में अपने पहले दिन की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की। आपको बता दें कि, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर इस प्रतिमा का अनावरण किया गया था।

महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर शुरू अपना दिन

दूतावास ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘दूतावास गर्मजोशी से अपने नए राजदूत पवन कुमार का स्वागत करता है। पवन ने कार्यालय में अपना पहला दिन महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर शुरू किया।’ दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भी उनका स्वागत किया। मिशन ने बयान दिया, ‘दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास आज यूएई में भारत के राजदूत का पद संभालने पर राजदूत पवन कुमार का स्वागत करता है। हम भारत-यूएई द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने के लिए उनके नेतृत्व में काम करने के लिए उत्साहित हैं।’

28 अगस्त को की गई थी नियुक्ति

गौरतलब है कि भारत के विदेश मंत्रालय ने कपूर को बीते 28 अगस्त को यूएई के नए राजदूत के तौर पर नियुक्त किया था। साल 1990 कैडर के आईएफएस अधिकारी कपूर इजरायल में तीन साल से ज्यादा समय तक भारत के राजदूत रह चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो