खाड़ी देश

बुरून्डी में विपक्षी नेता की गोली मार कर हत्या

विपक्षी
पार्टी के एक अन्य नेता अगातन रवासा ने कहा कि इस बात की कोई सूचना नहीं है कि उनको
किसने मारा

May 24, 2015 / 01:34 pm

सुनील शर्मा

civil war in burundi

बुजुम्बरा। बुरून्डी की राजधानी बुजुम्बरा में विपक्षी पार्टी युनियन फॉर पीस एण्ड डेवलोपमेंट (यूपीडी) के प्रमुख नेता जेडी फेरूजी और उनके अंगरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। खून से लथपथ फेरूजी का शव बुजुम्बरा के नगारा जिले से कल शाम पाया गया। विपक्षी पार्टी के एक नेता द्वारा दी जानकारी में फेरूजी की हत्या होने की पुष्टि की।

विपक्षी पार्टी के एक अन्य नेता अगातन रवासा ने कहा कि इस बात की कोई सूचना नहीं है कि उनको किसने मारा लेकिन उन्होंने राष्ट्रपति पेयर कुरूनजीजा के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के फै सले का विरोध किया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि फेरूजी को बचाने के प्रयास में एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया । उन्होंने कहा कि उन्होंने 20 गोलियों के चलने की आवाज सुनी थी। घटना के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची।

Home / world / Gulf / बुरून्डी में विपक्षी नेता की गोली मार कर हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.