scriptआज भी खून से लाल है तिरकित जहां ISIS  ने मारा 770 सैनिकों को | Satellite images show blood stains where ISIS massacre took place in June 2014 | Patrika News

आज भी खून से लाल है तिरकित जहां ISIS  ने मारा 770 सैनिकों को

Published: Jul 10, 2015 11:44:00 am

सैटेलाइट इमेज में देखा गया है कि 12 जून 2014 को ISIS द्वारा 770 इराकी सैनिकों का जहां सामूहिक नरसंहार किया गया था।

ISIS massacre 3

ISIS massacre 3

बगदाद। आईएसआईएस की हैवानियत के निशां आज भी सद्दाम हुसैन के गृह नगर तिरकित में मौजूद हैं। सैटेलाइट इमेज में देखा गया है कि 12 जून 2014 को आईएसआईएस द्वारा 770 इराकी सैनिकों का जहां सामूहिक नरसंहार किया गया था, वो जगह आज भी खून से लाल है। इतना ही नहीं सैटेलाइट इमेज में जनसंहार की तीन नई जगहों का भी खुलासा हुआ है।



उल्लेखनीय है कि बुधवार को इराक की क्रिमिनल कोर्ट ने 770 इराकी सैनिकों के नरसंहार में शामिल 24 आईएसआईएस आतंकियों को सजा ए मौत सुनाई है। हालांकि चार अन्य आतंकियों सहित 604 आतंकियों को पर्याप्त सबूत नहीं मिलने के चलते रिहा कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि इन 770 सैनिकों के अलावा करीब 730 लोगों की भी हत्या कर दी गई थी।


पहले 190 ट्रूप्स का ही था आंकड़ा

बताया जाता है कि जब आतंकी संगठनों ने सद्दाम हुसैन के गृहनगर तिरकित पर कब्जा किया था तक 190 सैनिक टुकडिय़ों का ही जनसंहार किया गया था, लेकिन सैटेलाइट इमेज में मालूम चला कि तीन और ऐसी नई जगह थीं जहां 285 और 440 लोगों को मौत के घाट उतारा गया। इससे हत्याओं की संख्या 770 तक चली जाती है।



लाशों को तिरगिस नदी में बहाया

12 जून 2014 को सुबह 6.30 बजे आईएसआईएस ने 30 लोगों को मौत के घाट उतारा। इससे पहले मारे गए लोगों की लाशों को तिरगिस नदी में फेंक दिया था। सैटेलाइट इमेज में 16 जून के आस-पास तक लाशें देखी गईं, लेकिन बाद में लाशें हटा ली गईं, लेकिन अब वहां खून के निशान दिखाई देते हैं।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो